Books For Mind

Books For Mind
Words are world

Thursday, August 23, 2012

ओस्कर वाइल्ड : मेरी आवाज

   ये बेचैन , जल्दबाज और आधुनिक संसार
   जिसमें ह्रदय का पूरा आनंद  लिया - मैंने और तुमने
   और अब हमारे जहाज के सफ़ेद पाल  लहरा कर तैयार
   और इस जहाज को लादने में हमने


क्यों मेरे गालों का रंग समय से पहले पीत हुआ
क्योंकि इस रुदन में मेरी ख़ुशी चली गयी कहीं पर
दुःख से मेरा युवा मुख सुर्ख  लाल से फीका हुआ
और बर्बादी के परदे तन गए मेरे बिस्तर पर

लेकिन ये भीड़ भरी जिंदगी तुम्हारे लिए
तारों वाले संगीत के वाद्यों से ज्यादा कुछ नहीं
या फिर वो रहस्यमय  ध्वनि सागर की , संगीत लिए
एक सुसुप्त प्रतिध्वनि किसी खोल में से बही 
 
My Voice by Oscar Wilde
Within this restless, hurried, modern world
We took our hearts' full pleasure - You and I,
And now the white sails of our ship are furled,
And spent the lading of our argosy.

Wherefore my cheeks before their time are wan,
For very weeping is my gladness fled,
Sorrow has paled my young mouth's vermilion,
And Ruin draws the curtains of my bed.

But all this crowded life has been to thee
No more than lyre, or lute, or subtle spell
Of viols, or the music of the sea
That sleeps, a mimic echo, in the shell.

No comments:

Post a Comment