Books For Mind

Books For Mind
Words are world

Wednesday, May 16, 2012

लोर्ड बायरन - जुदाई का क्षण


 जुदाई का क्षण

जब हम तुम हुए जुदा
ख़ामोशी और आंसुओं को जिए
टूटे हुए दिलों ने दी विदा
वर्षों अलग रहने के लिए
बेरंग थे तुम्हारे गाल , बिलकुल सर्द
ठंडा था वो चुम्बन
सचमुच वो क्षण कह गया सब दर्द
दुःख के साथ टूटा बंधन

सुबह सुबह की शबनम  
मेरी भोहों पर छोड़ गयी ठण्ड
चेतावनी सी थी वो इक दम
जो मैं भुगत रहा हूँ दंड
टूट गए तुम्हारे वादे
हलकी हुई तुम्हारी निष्ठां  
नाम जब भी सुनता हूँतुम्हारी यादें 
शर्मसार होती है तुम्हारी प्रतिष्ठा  

वो जब नाम लेते हैं तुम्हारा मेरे आगे
चुभती है  मृत्यु उद्घोषक घंटियों  सी मुझे
एक सिहरन सी तन में जागे
 आखिर क्यों तुम इतने प्रिय थे मुझे
वो नहीं जानते की मैं जानता था तुम्हे
वो लोग जो तुम्हे जानते थे ठीक से
हमेशा हमेशा ही दुःख रहेगा मुझे
इतना गहरा कि बता भी सकूं ठीक से

गुप्त रूप से हम मिले - 
बिताता हूँख़ामोशी में अपना दुःख 
फिर कैसे तुम सब कुछ भूले
कैसे तुम्हारी आत्मा ने दिया धोखा और दुःख
मिला फिर कभी अगर तुम को  
जाने कितने वर्षों के बाद
मैं कैसे करूँ संबोधित तुमको 
उसी ख़ामोशी और आंसुओं के साथ

When We Two Parted  
by Lord Byron

When we two parted
In silence and tears,
Half broken-hearted,
To sever for years,
Pale grew thy cheek and cold,
Colder thy kiss;
Truly that hour foretold
Sorrow to this.


The dew of the morning
Sank chill on my brow—
It felt like the warning
Of what I feel now.
Thy vows are all broken,
And light is thy fame:
I hear thy name spoken,
And share in its shame.


They name thee before me,
A knell to mine ear;
A shudder comes o'er me—
Why wert thou so dear?
They know not I knew thee,
Who knew thee too well:—
Long, long shall I rue thee
Too deeply to tell.


In secret we met—
In silence I grieve
That thy heart could forget,
Thy spirit deceive.
If I should meet thee
After long years,
How should I greet thee?—
With silence and tears. 

No comments:

Post a Comment